1 Best Essay on Plastic Pollution in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध

हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में Essay on Plastic Pollution in Hindi पर 1 निबंध लिखे है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए Essay को अपने Exams या परीक्षा में लिख सकते हैं

क्या आप खुद से अच्छा निबंध लिखना चाहते है या अच्छा निबंध पढ़ना चाहते है तो – Essay Writing in Hindi


Essay on plastic Pollution in Hindi – प्लास्टिक प्रदूषण – Plastic Pradushan Par Nibandh

आवश्यकता एवं उत्पाद

Plastic के उपयोग को समझते हुए आधुनिक युग को वैज्ञानिक के साथ यदि प्लास्टिक युग कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। हम जहाँ रहते हैं जिस साधन से अपनी यात्रा तय करते है या फिर जहाँ कार्य करते हैं वहाँ भी हर जगह प्लास्टिक के ही उपकरण दिखाई देते हैं।

Plastic की आवश्यकता लोग इसलिए भी महसुस करते हैं क्योंकि इसमें जंग नहीं लगता। आज तो टेलीविजन, कंप्यूटर, बसों- गाड़ियों की सीट, यहाँ तक कि दैनिक उपयोग के लिए खरीदी जाने वाली खाद्य सामग्री की पैकिंग के लिए भी प्लास्टिक का ही उपयोग होता है।

प्लास्टिक प्रदूषण से हानियाँPlastic Pradushan

इसके अंधाधुंध प्रयोग के कारण वायु, मिट्टी, जल की शुद्धता पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। Plastic के उपयोग के कारण कई तरह की हानियाँ हो रही हैं। प्लास्टिक की पन्नियाँ जमा होने से बरसात के समय नालियाँ बंद हो जाती हैं। शहर का जो कचरा नालियों के द्वारा गंदे नालों में जाना चाहिए वह सड़कों पर फैल जाता है।

इससे तरह-तरह की बीमारियाँ फैलती हैं। इन पन्नियों को यदि जलाया जाए तब भी ये नष्ट नहीं होती। प्लास्टिक की बोतलें एवं टिफिन भी कम हानिकारक नहीं हैं। घटिया किस्म की प्लास्टिक आसानी से पहचान में नहीं आती। इसमें गरम पदार्थ रखने और उन्हें खाने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

प्लास्टिक प्रदूषण समाधान के उपाय

प्लास्टिक से उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु इनका पुनर्चक्रण किया जाना चाहिए एवं उत्पादन में कमी की जानी चाहिए। प्लास्टिक की थैलियों के निर्माण को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। फल, सब्जी एवं राशन आदि के लिए कागज़ के थैलों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ऐसा करने से प्रदूषण दूर होगा एवं ई-कचरे में भी कमी आएगी।

निष्कर्ष

यह सच्चाई है कि इसे अभियान के रूप में लागू करना होगा। राज्य सरकारों के साथ सभी को इस दिशा में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वाह करना होगा। ऐसा करके हम Plastic के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं एवं जीवमात्र की सुरक्षा में सहायक हो सकते हैं।


तो दोस्तों आपको यह Essay on Plastic Pollution in Hindi पर यह निबंध कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।

जीवनी पढ़ें अंग्रेजी भाषा में – Bollywoodbiofacts

4 thoughts on “1 Best Essay on Plastic Pollution in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध”

Leave a Comment