हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में Essay on Paryavaran Pradushan Par Nibandh in hindi (पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध) पर 1 निबंध लिखे है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए Essay को अपने Exams या परीक्षा में लिख सकते हैं।
क्या आप खुद से अच्छा निबंध लिखना चाहते है या अच्छा निबंध पढ़ना चाहते है तो – Essay Writing in Hindi
पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध – Paryavaran Pradushan Par Nibandh
पर्यावरण प्रदूषण ‘पर्यावरण’ दो शब्दों के मेल से बनता है-परि+आवरण, अर्थात वह आवरण जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है। नदी, पहाड़, वायु, आकाश, धरती आदि पदार्थ जो हमारे चारों ओर उपस्थित हैं, उसे ही हम पर्यावरण कहते हैं।
प्रदूषण’ शब्द का अर्थ है- पर्यावरण का दूषित हो जाना या, उसके संतुलन का बिगड़ जाना
पर्यावरण बुरी तरह पदषित हो चुका है, जिसके कारण अनेक भयंकर समस्याओं का जमा
यह प्रदूषण हमारे चारों तरफ मुख्यतः: रूपों में विद्यमान होता है-
- जल-प्रदूषण
- वायु-प्रदूषण
- ध्वनि-प्रदूषण
- भूमि-प्रदूषण
जल हमारी बुनियादी आवश्यकता है। जल ही जीवन है। आजकल प्रगति के नाम पर लोग नदी के किनारे कारखाने लगाते हैं। कारखानों से निकलने वाली गंदगी जल में मिलकर उसे दूषित बना रही है। लोग नदी क पानी को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रदषित करते हैं. जिससे पानी पीने योग्य नहीं रह जाता जल-प्रदूषण के कारण पेट और त्वचा के कई रोग बढ़ रहे हैं।
वायु भी विभिन्न कारणों से प्रदूषित हो रही है। कल-कारखाने और वाहनों से निकलने वाला विषैला धुआँ वातावरण को दूषित कर रहा है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है। पेड़ हमें साँस लेने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। हमें अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।
ध्वनि-प्रदूषण शहरों में बढ़ता चला जा रहा है। वाहनों के हॉर्न, मशीनों की आवाज़, ध्वनि-प्रदूषण फैलाते हैं। इससे उच्च रक्तचाप, सिरदर्द, अनिद्रा जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं।
भूमि को स्वच्छ रखना भी आवश्यक है। हमें धरती पर हरियाली बनाए रखनी चाहिए। कारखानों के गंदे पानी तथा रासायनिक कचरे से भूमि-प्रदूषण बढ़ता है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए।
हमारा कर्तव्य है कि सभी प्रकार के प्रदूषण को फैलने से बचाएँ। अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाकर वरण को शुद्ध बनाया जा सकता है। पर्यावरण के प्रति हमारी विशेष ज़िम्मेदारी है।
तो दोस्तों आपको यह Essay on Paryavaran Pradushan Par Nibandh in hindi (पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध) पर यह निबंध कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।
जीवनी पढ़ें अंग्रेजी भाषा में – Bollywoodbiofacts