हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में Mera Priya Khel Par Nibnadh | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध पर 1 निबंध लिखे है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए Essay को अपने Exams या परीक्षा में लिख सकते हैं।
क्या आप खुद से अच्छा निबंध लिखना चाहते है या अच्छा निबंध पढ़ना चाहते है तो – Essay Writing in Hindi
मेरा प्रिय खेलः क्रिकेट – Mera Priya Khel Par Nibnadh in Hindi
आकर्षण का कारण
मनोरंजन करने के साथ ही खेल मनुष्य को स्वस्थ भी रखते हैं। आज तो खेल रोज़गार का एक साधन भी बन गए हैं। बहुत-सी कंपनियाँ खिलाड़ियों को अपनी कंपनी में नौकरियाँ भी देती हैं। भारत में हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि अनेक खेल प्रचलित हैं परंतु क्रिकेट यहाँ सर्वाधिक लोकप्रिय है। मेरा प्रिय खेल भी क्रिकेट ही है।
भारतीय टीम जब कोई टेस्ट मैच या वन डे मैच खेलती है तो लोग घरों, दुकानों, कार्यालयों, होटलों और चौराहों पर मैच देखते और उस पर टिप्पणी करते दिखाई देते हैं। भारत में क्रिकेट का खेल अंग्रेज़ों की देन है। अंग्रेज़ शासकों ने भारतीय राजाओं और नवाबों को व्यस्त रखने के लिए इसे खेलना शुरू किया। धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई।
क्रिकेट की पिच एवं खिलाड़ी
भारत में क्रिकेट के अनेक ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने विश्वस्तर पर नाम कमाया है। जो खेल कभी राजाओं और नवाबों द्वारा खेला जाता था आज जनसामान्य का प्रिय खेल बन गया है। क्रिकेट को एक विशाल समतल मैदान में खेला जाता है। मैदान के बिच में ‘पिच’ बनी होती है। जिसके दोनों ओर तीन-तीन विकेट’ होती हैं। इस खेल में दो दल होते हैं और प्रत्येक में ग्यारह खिलाडी होते हैं खेल के निर्णायकों को अंपायर कहते हैं। ये पिच के दोनों ओर खड़े रहते हैं खेल का आरंभ सिक्का उछाल कर किया जाता है। जिस टीम का कप्तान जीतता है, वही निर्णय करता है कि वह पहले बैटिंग करेगा या बॉलिंग।
यह खेल वन डे मैच के रूप में निर्धारित ओवरों का भी खेला जाता है और टेस्ट मैच के रूप में पाँच दिनों तक चलने वाला भी। कभी-कभी ये मैच अनिर्णीत अवस्था में समाप्त हो जाते हैं जिसे ‘ड्रॉ मैच’ कहते हैं।
निष्कर्ष
भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का मोह बढ़ता जा रहा है। यहाँ के प्रतिभा संपन्न खिलाड़ी विश्व कप जीत चुके हैं। भारत के खिलाड़ियों को चाहिए कि वे व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर टीम भावना से खेलें। टीम में खिलाड़ियों के चयन में राजनीति और दलबंदी समाप्त की जानी चाहिए। खेल भावना से अच्छा खेलने वालों को टीम में लिया जाना चाहिए। भारत का क्रिकेट में भविष्य उज्ज्वल है। भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में देश को शीर्ष स्थान पर ले जाने में सक्षम हैं।
यह Mera Priya Khel Par Nibnadh | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध पर यह निबंध कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।