1 Best Essay on Youth Generation in Hindi | युवा पीढ़ी की समस्याएँ पर निबंध

हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में Essay on Youth Generation in Hindi पर 1 निबंध लिखे है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए Essay को अपने Exams या परीक्षा में लिख सकते हैं

क्या आप खुद से अच्छा निबंध लिखना चाहते है – Essay Writing in Hindi


Youth Generation की समस्याएँ

Youth Generation कि समस्याएँ

किसी भी देश के युवा ही उस देश की वास्तविक शक्ति हैं। हमारे देश में यह स्थिति और भी उत्साहजनक है। युवाओं की संख्या होना एक बात है और उनका स्वस्थ रहकर कार्य करना दूसरी बात है। जब हम भारत के युवाओं की बात करते हैं तो हमें ध्यान रखना होगा कि ऐसे युवा हमारे देश की प्रगति में बिलकुल भी सहायक नहीं हैं जो मनोरोगी हैं या फिर किसी ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो चुके हैं जिसका या तो इलाज नहीं है या फिर उस बीमारी के कारण वे कोई कार्य करने में सक्षम नहीं है।

यह बेहद चिंता का विषय है कि भारत की युवा पीढ़ी शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापे जैसी बीमारियों से ग्रस्त होती जा रही है। किसी समय में ये बीमारियाँ पाश्चात्य देशों में ही थीं परंतु नवीन प्रयोग, खानपान के पश्चिमी तरीके, मानसिक तनाव एवं अनियमित दिनचर्या के कारण हमारे देश में भी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है। परिश्रम करने के लिए उत्तम स्वास्थ्य होना चाहिए।

Youth Generation कि समस्या का समाधान

स्वास्थ्य किसे कहते हैं और स्वस्थ कैसे रहा जा सकता है यह समझने में हमारे युवाओं ने भूल कर दी। वस्तुतः लोगों ने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मनपसंद व्यंजन खाना शुरू किया परंतु कभी यह नहीं सोचा कि सामाजिक सोच एवं मानसिक स्वास्थ्य का घनिष्ठ संबंध है। लोग पैसा कमाने की मशीन हो गए और सामाजिक सद्भाव एवं सहयोग से दूर होते गए। कार्य के बढ़ते दबाव के बीच मानसिक तनाव के कारण अवसाद एवं तनाव की स्थिति उत्पन्न होती गई। यह प्रक्रिया अनवरत रहने के कारण आज के युवाओं के सामने गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो गई है।

बढ़ती जनसंख्या, तकनीकी शिक्षा की कमी, विद्यालयी शिक्षा के स्तर में गिरावट एवं कुछ मायनों में सरकारों की योजनाओं का अपेक्षित सहयोग न मिल पाना इस समस्या को और बढ़ाता रहा। बेरोजगारी एवं मानसिक तनाव के कारण अपराध की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। कहा गया है-“विभुक्षितः किम् न करोति पापम्।” अर्थात भूखा व्यक्ति कौन-सा पाप नहीं कर सकता। आज की युवा पीढ़ी निरंतर दिग्भ्रमित हो रही है।

अभिभावकों एवं शिक्षकों का दायित्व

वर्तमान परिस्थिति में अभिभावकों एवं शिक्षकों का दायित्व पहले की तुलना में अधिक बढ़ता जा रहा है। हर युवा पहले एक किशोर ही होता है। ऐसे समय में उसे मानवीय मूल्यों की शिक्षा अवश्य ही जानी चाहिए। इससे वह भावी जीवन में एक ज़िम्मेदार नागरिक बनेगा एवं अपने अलावा समाज तथा राष्ट्र के लिए कार्य करेगा।


तो दोस्तों आपको यह Essay on Youth Generation in Hindi पर यह निबंध कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।

जीवनी पढ़ें अंग्रेजी भाषा में – Bollywoodbiofacts

1 thought on “1 Best Essay on Youth Generation in Hindi | युवा पीढ़ी की समस्याएँ पर निबंध”

Leave a Comment