Easy Learn Sambandh Bodhak Avyay संबंधबोधक | Preposition in Hindi in 2023

हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में Sambandh Bodhak Avyay (संबंधबोधक) Preposition in Hindi डिटेल में पढ़ाया है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए Sambandh Bodhak Avyay (संबंधबोधक) Preposition in Hindi को अपने Exams या परीक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं


Sambandh-Bodhak-Ke-Bhed

ऊपर के वाक्यों में ‘नीचे’ और ‘साथ’ शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों के साथ आकर उनका संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों के साथ बता रहे हैं। अत: ये संबंधबोधक अव्यय हैं।

संबंधबोधक Sambandh Bodhak Avyay kise kahte hai

जो अव्यय शब्द संज्ञा या सर्वनाम के साथ आकर उनका सम्बन्ध वाक्य के अन्य शब्दों से बताता है, उसे सम्बन्धबोधक अव्यय कहते हैं।

प्रमुख सम्बन्धबोधक बिना, पास, समेत, अन्दर, भीतर, रहित, सहित, ऊपर, नीचे, आगे, पीछे आदि।’

क्रियाविशेषण और संबंधबोधक

जब इनका प्रयोग संज्ञा अथवा सर्वनाम के साथ होता है, तब ये सम्बन्धबोधक अव्यय होते हैं। जब ये क्रिया की विशेषता बताते हैं तब ये क्रियाविशेषण होते हैं।

क्रियाविशेषणसंबंधबोधक
वह पीछे आया।वह मेरे पीछे आया।
मित्र, बाहर जाओ।रमेश घर के बाहर खड़ा था।

क्रियाविशेषण संबंधबोधक वह पीछे आया।

वह मेरे पीछे आया। मित्र, बाहर जाओ।

अर्थ के अनुसार संबंधबोधक अव्यय के भेद – Sambandh Bodhak Ke Bhed

  1. स्थानवाचक – आगे, सामने, ऊपर, तेज
  2. कालवाचक – पहले, बाद, पूर्व, उपरान्त
  3. दिशावाचक – ओर, तरफ
  4. साधनवाचक – द्वारा, सहारे, बल
  5. विरोधसूचक – प्रतिकूल, उल्टे, विरुद्ध
  6. समतासूचक – अनुसार, तरह, तुल्य, समान, सदृश
  7. हेतुवाचक – रहित, अतिरिक्त, सिवा, अथवा
  8. सहचरसूचक – समेत, संग, साथ
  9. विषयवाचक – विषय, बाबत, लेख
  10. संग्रहवाचक – समेत, भर, तक

तो दोस्तों आपको यह Sambandh Bodhak Avyay (संबंधबोधक) Preposition in Hindi पर यह article कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।

1 thought on “Easy Learn Sambandh Bodhak Avyay संबंधबोधक | Preposition in Hindi in 2023”

Leave a Comment