हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में Thank You Letter in Hindi – धन्यवाद पत्र डिटेल में पढ़ाया है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए Thank You Letter in Hindi – धन्यवाद पत्र को अपने Exams या परीक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आर्थिक सहायता के लिए धन्यवाद – Thank You Letter
25, अरेरा कॉलोनी
भोपाल
25 जून, 1997.
प्रिय दीपक
उचित समय पर आपकी ओर से प्राप्त आर्थिक सहायता के प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ । मित्र वही जो जरूरत पर काम आये इस उक्ति को आपने चरितार्थ कर दिया । मुझे जब सबसे अधिक आवश्कता थी, उस अवसर पर तुमने मदद करके जो उपकार किया है, उसे मैं कभी भी भूल नहीं सकता । आपकी ओर से आर्थिक सहायता मैंने उस समय प्राप्त की, जब उसकी जरूरत बुरी तरह मैं महसूस कर रहा था। समय पर यदि तुम्हारी ओर से यह आर्थिक सहायता न मिलती तो मैं बरबाद हो जाता।
प्रिय मित्र, शेष सब कुशल है। जैसे ही मुझे अवसर मिला, मित्र मैं आपकी राशि लौटाने का पहला प्रयास करूंगा ।
एक बार पुनः सही समय पर तुम्हारी ओर से पायी गयी आर्थिक सहायता के प्रति धन्यवाद अदा करता हूँ।
तुम्हारा ही,
सुरेश
शुभकामना और मुबारकबाद पर धन्यवाद-पत्र – Thank You Letter
कदम कुँआ,
पटना,
25 जून, 1997.
प्रिय आशीष
तुम्हारे शुभकामना और मुबारकबाद भरे पत्र के लिए हार्दिक | धन्यवाद । मेरे एम० काम० की परीक्षा में फर्स्ट-क्लाश फर्स्ट आने पर तुमने जिस ढंग से शुभकामना संदेश दिया, वह सचमुच मुझे प्रेरणा देने वाला है । अपने सभी मित्रों और शुभचितंको का मैं हृदय से आभारी हूँ जिन्होंने इस मुबारक मौके पर मुझे बधाई देकर मेरा उत्साह बढ़ाया ।
हकीकत यह है, मैं स्वयं भी प्रसन्नता और विस्मय से भर उठा जब मैंने जाना कि मेरी टॉप पोजीशन आयी है । गोल्ड मेडल पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । मैं जल्द-से-जल्द तुमसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहता हूँ । तुमसे कुछ उचित परामर्श चाहता हूँ । अगले सप्ताह तक मिलने की आशा रखता हूँ । कृपया सूचित करो, यह मुलाकात तुम्हारे लिए कब सुविधाजनक रहेगी ?
एक बार पुनः तुम्हारे शुभकामना और बधाई-पत्र के लिए धन्यवाद प्रकट करता हूँ । शीघ्र भेंट होने की आशा के साथ ।
तुम्हारा विश्वासी
प्रकाश
उपकार पर धन्यवाद – Thank You Letter
राजेन्द्र नगर,
पटना,
25 जून, 1997.
प्रिय मुकेश शर्मा,
शरद् ऋतु में तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ गुजारा गया समय | मेरे लिए चिर-स्मरणीय है। जो मनोरंजक समय गुजरा, उसे भुलाया नहीं | जा सकता । मेरे लिए तुमने जो असुविधा उठायी, उसके लिए मेरा हृदय | उद्गार से भरा है, मैं उपकार से भरा हुआ हूँ।
तुम्हारे साथ रहकर मित्रतापूर्ण निकटता बढ़ाने और मजेदार बातें | करने का जो सुअवसर मैंने पाया, उसका हर क्षण मुझे याद आता है ।
आशा करता हूँ कि भविष्य में जल्द ही तुम मेरे यहाँ आने का सौभाग्य प्रदान करोगे । हम एक बार पुनः मिलने, बातें करने का आनन्द उठायेंगे । मेरे माता-पिता तुम्हारे आगमन की उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर रहें हैं ।
तुम्हारे गर्मजोशी भरे प्यार, मित्रता भरे व्यवहार के प्रति हृदय से धन्यवाद प्रकट करता हूँ । आशा करता हूँ कि वैसी भेंट-मुलाकात का सुअवसर एक बार पुनः शीघ्र प्राप्त होगा।
शुभकामनाओं के साथ ।
तुम्हारा ही,
राकेश
अच्छा समय गुजारने की याद
आदरणीय चाचाजी,
पिछले सोमवार को आपके साथ चिड़ियाघर में यादगार समय गुजरा। मुझे लिखते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उस दिन चाजीजी, छोटू और मोटू के साथ बिताए हुए क्षण कितने आनन्ददायक रहे ।।
अपने अपना बेशकीमती वक्त मुझे दिया, इसके लिए खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ । चिड़ियाघर में खायी गयी आइसक्रीम कितनी स्वादिष्ट थी।
आपका प्यारा
आलोक
तो दोस्तों आपको यह Thank You Letter in Hindi – धन्यवाद पत्र पर यह article कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।
यह भी पढ़े – letter to father in Hindi – पिता को पत्र – Pita Ko Patra