6 Best Letter to Principal in Hindi | प्रधानाचार्य को पत्र

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में Letter to Principal in Hindi – प्रधानाचार्य को पत्र डिटेल में पढ़ाया है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए Letter to Principal in Hindi – Pradhanacharya ko Patra को अपने Exams या परीक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं


अपने मुख्याध्यापक को छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए। Letter to Principal in Hindi

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
अजमेर

विषय-आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना-पत्र।

श्रीमान जी,

निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में बारहवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। गत वर्ष मेरे पिताश्री का सहसा स्वर्गवास हो गया था। आर्थिक दृष्टि से सारा परिवार उन्हीं पर आश्रित था। उनके स्वर्गवास से हमारी आर्थिक स्थिति बड़ी अर्थहीन हो गई है। मेरी माताजी दूसरों के घरों में छोटे-छोटे काम करके जैसे-तैसे अपना तथा हम चार भाई-बहनो का पेट पालती हैं। ऐसे समय में मेरे लिए अपनी पढ़ाई का खर्च चलाना नामुमकिन है।

मान्यवर, मेरो आपसे विनती है कि मैं अपनी पढ़ाई का क्रम बनाए रखकर एम. ए. की परीक्षा पास करूँ। मैं दसवीं तक सभी श्रेणियों में सदैव प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होता रहा हूँ। मैंने कई बार विद्यालय में भाषण तथा वाद-विवाद तथा अन्य प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं।

मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय की ओर से आगे पढाई के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने की कृपा करें, जिससे मेरी पढ़ाई का खर्च चल सके।

मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

स्नेहा वर्मा वर्ग-XII
क्रमांक-205
दिनांक-25 सितम्बर, 2020


अपने प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम करने की प्रार्थना कीजिए। Pradhanacharya ko Patra

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय
मुरादाबाद

विषय- स्कूल की मासिक मूल्य कम कराने के लिए प्रार्थना-पत्र ।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं सातवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं धनहीन परिवार से संबंध रखता हूँ। मेरे पिताजी फेरी करते है, जिससे इतनी कमाई नहीं हो पाती कि परिवार का पालन-पोषण सही तरीके से हो सके। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई-लिखाई के भार को उठाने में अशक्त हैं।

मैं आपसे विनती करता हूँ कि आप मेरा मासिक-मूल्य कम करने की अनुकम्पा करें, जिससे मैं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकूँ। मैं आपको पूर्ण यकीन दिलाता हूँ कि अपने बर्ताव और पठन-पाठन में आपको किसी निंदा का मौका न दूंगा। मैं आपका और अपने स्कूल का नाम रोशन करूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अभिषेक पटेल वर्ग- XII
क्रमांक-305
दिनांक : 02 अक्टूबर, 2020


अपने प्रधानाचार्य के पास आवेदन-पत्र लिखिए जिसमें खेल का सामान उपलब्ध करने की प्रार्थना करें। Pradhanacharya ko Patra

सेवा में,

प्रभारी – प्राचार्य
एस ० डी ० वि ० कॉलेज, पहड़पुरा
बिहारशरीफ, नालन्दा

विषय – खेल-सामग्री उपलब्ध करने के प्रसंग में।

महाशय,

उपरोक्त संदर्भ में निवेदन है कि एस ० डी ० वि ० कॉलेज के छात्रों ने हॉकी टीम बनाई है। हमलोग कॉलेज के निकट के मोहल्ले के छात्र हैं। हमलोगों की दिलचस्पी हॉकी में है। महाविद्यालय में खेल-सामग्री उपलब्ध है। हमारी टीम मगध वि० वि० द्वारा आयोजित खेल-स्पर्धा में सम्मलित होने वाली है।

अतः हॉकी खेल के रियाज के लिए हॉकी स्टिक, बॉल, इत्यादि सामग्नी उपलब्ध कराने की करुणा करें।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी छात्र

विकाश वर्मा वर्ग-XII
क्रमांक-205
दिनांक-25 सितम्बर, 2020


एक सप्ताह की छुट्टी के लिए अपने प्राचार्य के पास एक आवेदन पत्र लिखें। Leave Letter to Principal in Hindi

उत्तर- सेवा में,

श्रीमान् प्रभारी-प्राचार्य
पी० एम० एस० कॉलेज, पहड़पुरा
बिहारशरीफ, नालन्दा

विषय- एक सप्ताह की छुट्टी हेतु प्रार्थना-पत्र ।

महाशय,

निवेदन है कि मेरे भाई की तबियत बहुत खराब है। उनके इलाज हेतु मैं पिताजी के साथ दिल्ली जा रहा हूँ। मेरे भाई कैंसर रोग से पीड़ित हैं। उनके ऑपरेशन होने की संभावना है। उनकी देखरेख के लिए मेरा रहना अत्यन्त जरुरी है।

अत: मुझे 15/08/2020 से 25/08/2020 तक छुट्टी देने की कृपा करें। इस अवधि में मैं वर्ग में उपस्थित नहीं रह सकता हूँ।

धन्यवाद।

विश्वासी छात्रा

शुभम कुमार
वर्ग – XII
क्रमांक-25
दिनांक : 31 अगस्त, 2020


महाविद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र हेतु प्रधानाचार्य के पास आवेदन पत्र लिखें। Pradhanacharya ko Patra

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,
पटना कॉलेज, गया

विषय- महाविद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र प्राप्ति के संदर्भ में।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं सत्र 2019-21 इन्टरमीडिएट कॉमर्स का छात्र हूँ। मैं वर्ष 2021 इन्टरमीडिएट विज्ञान भाग में प्रथम श्रेणी से पारंगत हुआ हूँ।

मुझे स्नातक विज्ञान प्रथम खंड में नामांकन हेतु महाविद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। मैं महाविद्यालय के सभी शुल्क जमा कर चुका हूँ। अत: C.L.C. निःसृत करने की अनुमति प्रदान की जाए।

धन्यवाद।

विश्वासी छात्रा

अंकित कुमार
वर्ग – XII
क्रमांक-25
दिनांक : 31 अगस्त, 2020


प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखकर अपना शिक्षण-शुल्क माफ करने हेतु निवेदन करें।

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय
पहडपुरा, बिहारशरीफ।

विषय – शिक्षण-शुल्क माफ करने के संदर्भ में।

महाशय,

उपर्युक्त संबंध में सादर निवेदन है कि मैं एक निर्धन चायवाले का पुत्र हूँ। मेरे पिता की एक चाय की छोटी से दुकान है। उनकी कमाई इतनी नहीं है की वह मेरे पढाई का खर्च उठा सकें। मेरे पिता की कमाई का एक बड़ा हिस्सा मेरी बहन की ईलाज में खर्च हो जाता हैं। आर्थिक विपन्नता की स्थिति में मैं महाविद्यालय का पूरा शिक्षण-शुल्क देने में असमर्थ हूँ।

अतः श्रीमान् से करबद्ध अनुरोध है कि बारहवीं कक्षा का शिक्षण-शुल्क माफ किया जाए। इसके लिए मैं सदैव अनुगृहीत रहूँगा।

प्राथी

मोनी राज
पिता – श्री शिवशंकर महतो
XII (विज्ञान)
सत्र – 2019-20
क्रमांक – 215


तो दोस्तों आपको यह Letter to Principal in Hindi – Pradhanacharya ko Patra पर यह article कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment