3 Best Letter to Chief Minister in Hindi – मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का तरीका

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर। हमने इस आर्टिकल में बताया है How to write a letter to chief minister in hindiमुख्यमंत्री को पत्र लिखने का तरीका – डिटेल में पढ़ाया है जो कक्षा 5 से लेकर Higher Level के बच्चो के लिए लाभदायी होगा। आप इस ब्लॉग पर लिखे गए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का तरीकाletter to chief minister in hindi को अपने Exams या परीक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं

Letter to Chief Minister in Hindi – मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का तरीका – CM ko Patra Kaise Likhe


गाँव की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखें। CM ko Patra Kaise Likhe

मनोज कुमार सिंह
ग्राम-बारा
जिला-गया (बिहार)

सेवा में,

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
बिहार सरकार, पटना।

विषय – गाँव में जल-जमाव की समस्या के संदर्भ में।

महाशय,

संदर्भ में निवेदन है कि मेरे गाँव में वर्षा जल के निकास का मार्ग पूर्णत: अवरुद्ध हो चुका है। लम्बी अवधि से गाँव में जल-निकास के लिए एक पैन था। वर्षा के अतिरिक्कत जल इसी मार्ग से निकल जाता था। लेकिन विगत पाँच-छह वर्षों से कुछ असामाजिक तत्वों ने जल-निकासी के इस मार्ग को बन्द कर दिया है।

अतः बरसात के पूर्व इस जल-निकास मार्ग को खुलवाने की आवश्यकता है। राज्य के मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि संबंधित पदाधिकारी को इस कार्य को पूरा कराने का निर्देश दें।

विश्वासभाजन

मनोज कुमार सिंह
ग्राम – बारा
थाना – खाजीकलां
जिला-गया (बिहार


बाढ़ की समस्या से निजात के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखें। मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे।

माननीय मुख्यमंत्री
बिहार सरकार ।

आपसे नम्र निवेदन कि सारण जिले में दरघा नदी के किनारे पूर्तारपुर गाँव में मेरा घर है। यह गाँव नदी के किनारे है। आशंका है कि यह गाँव संभावित बाढ़ में जलमग्न हो सकता है। आपसे अनुरोध है कि इस स्थान पर 2 किलोमीटर क्षेत्र में एक बाँध बनाने का आदेश प्रदान करें। इससे यहाँ के 10-15 गाँव बच जाएँगे।

अतः निवेदन है कि बाँध बनवाने की संस्तुति प्रदान कर हम क्षेत्रवासियों को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाएँ।

भवदीय
पुर्तारपुर निवासी, सारण
तिथि : 21.02.2019


बिजली की कमी दूर करने के लिए राज्य के विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री को एक पत्र लिखें। Cm ko Application Kaise Likhe Hindi Me

सेवा में

माननीय विद्युत एवं ऊर्जा मन्त्री
बिहार सरकार, पटना

विषय – बिजली की कमी दूर करने हेतु निवेदन

मान्यवर महोदय,

मैं बिहार के पूर्णिया क्षेत्र का निवासी हूँ। खेद का विषय है कि इस क्षेत्र में मात्र दो-तीन घंटे के लिए बिजली आती है। परिणामतः न तो खेती का काम हो पाता है और न उद्योग-धंधे ही चल पाते हैं। वैसे तो सम्पूर्ण राज्य में बिजली की किल्लत है, क्योंकि विद्युत आपूर्ति उस मात्रा में नहीं हो पाती जितनी मांग है, किन्तु पूर्णिया क्षेत्र में तो बस नाममात्र की ही आपूर्ति हो रही है।

मेरा सुझाव निवेदित है कि पूर्णिया जिले के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कम-से-कम 8 घण्टे और नगरीय क्षेत्रों में 12 घंटे नियमित बिजली देने की व्यवस्था कर दी जाए। तभी इस क्षेत्र के लोगों का आर्थिक पिछड़ापन दूर हो सकेगा।

विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार कर पूर्णिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने का आदेश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को प्रदान करेंगे।

धन्यवाद सहित

भवदीय
सोहन सिंह
123, राजेन्द्र नगर
सेक्टर 4 पूर्णिया (बिहार)
दिनांक 20-3-14


तो दोस्तों आपको यह मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का तरीकाletter to chief minister in hindi पर यह article कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस निबंध में कोई गलती नजर आये या आप कुछ सलाह देना चाहे तो कमेंट करके बता सकते है।

यह भी पढ़े –

7 thoughts on “3 Best Letter to Chief Minister in Hindi – मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का तरीका”

  1. राशनकार्ड card number does not exist सर जी आप इसपे बताए कैसे आवेदन करें मुख्यमंत्री के पास । राशनकार्ड बन गया है डिलर राशन नहीं देने के कारण लाक हो गया है इसको चालु करने का तरीका बताने । कैसे मुख्यमंत्री के पास आवेदन करे

    Reply
  2. Sewa me Shri Maan ji main Raju ambala cantt sarsedi industry area sub division babyal meri shikayat bijli vibhag ke khilaf hai.humare area me na hi to transform hai. na hi night’ service hai.sara din sari raat light nahi rehti 1 ghante ke liye light dete hai. fir kabhi break down to kabhi fault bta dete hai.hum bahut pareshan hai.1912 par bhi koi sunwai nahi hoti. complaint par bhi koi response nahi aata.humara kaam battery rikshaw ka hai jo charge hi nahi hota.kirpa karke humari smasya ka permanent smadhan kare.thank you

    Reply
  3. 🙏
    >
    > आवेदन
    > फ़र्ज़ी रजिस्ट्री फ़र्ज़ी दाखिल ख़ारिज अवैध जमीन दखलकब्ज़ा करने के सम्बन्ध में
    >
    > विनम्र निवेदन मैं बशीर खान पिता स्वर्गीय सलीम खान ग्राम नोनाडीह पोस्ट
    > पनवारी अंचल तरारी अनुमंडल पिरो जिला भोजपुर का निवासी हूं!आपसे विनम्रता
    > पूर्वक निवेदन है की हमारे साथ जलसाजी कर हमारी जमीन अवैध तरीक़े से बेचीं गईं
    > है जो मौजा नोनाडीह खाता 48खेसरा 170और 170/539मे स्थित है हमारी जमीन
    > 11डिसमिल बेच दी गई बिना कोई पंचनामा बिना कोई बक्सीस बिना कोई पुख्ता कागज
    > के बगैर ही नूरजहाँ खातून पति निसार खान ग्राम बसंत थाना सैलया जिला औरंगाबाद
    > की निवासी हैं जिन्होने हमारी जमीन को अवैध तरीक़े से जबरन रुबीना खातून पति
    > अरमान खान ग्राम नोनाडीह थाना सिकरहट्टा 192जिला भोजपुर की निवासी हैं इनके
    > हाथों बेच दिया है और उस पर जबरन दखल कब्ज़ा रुबीना खातून कर रही हैं जो की ये
    > सारा सर जुल्म और हमारी जमीन हड़पने का प्रयास मात्र है वो जमीन 1988 से
    > 2022तक हमारे कब्जे मे थी उसकी मालगुजारी रशीद भी हमारे पास है मैंने अंचला
    > अधिकारी तरारी से आवेदन गुजारिश किया की ये दाखिल ख़ारिज न करें अर्थात फिर भी
    > उन्होंने दाखिल ख़ारिज की अनुमति दी अतः श्रीमान से विनम्रता पूर्वक निवेदन है
    > की उचित जाँच कर मेरी जमीन वापस की जाये मैं गरीब आदमी हूं ये मेरे साथ अन्याय
    > हो रहा है यदि जमीन बेचने वाले के पास कोई उचित कागज हो तो बात समझ आती है
    > लेकिन ये सारा सर गलत रजिस्ट्री हुई है और गलत दाखिल ख़ारिज हुई है अंचला
    > अधिकारी महोदया ने बिना हमारा पक्ष जाने ही बिना कर्मचारी के जाँच पड़ताल किये
    > बगैर ही दाखिल ख़ारिज की अनुमति दे डाली!अतः कर जोड़ श्रीमान से निवेदन है की
    > हमारे साथ न्याय पूर्ण इंसाफ हो और हमारी जमीन वापस कराई जाये मैं आपका सदा
    > ऋणी रहूँगा
    > मैं आपका सदा आभारी रहूंगा मैं आपको साक्ष्य के तौर पर छाया प्रति भेज रहा हूं
    > आपका विस्वासनिये
    > बशीर खान
    > ग्राम नोनाडीह
    > पोस्ट पनवारी
    > थाना सीकरहट्टा 192
    > अंचल तरारी
    > जिला भोजपुर
    > आरा बिहार

    Reply
  4. A person essentially help to make seriously posts I would state. This is the first time I frequented your website page and thus far? I surprised with the research you made to make this particular publish amazing. Great job!

    Reply

Leave a Comment